गुरू-पूर्णिमा पर शर्मसार कर देने वाली वारदात, शिक्षा के मंदिर में छात्रों ने खेली खून की होली, चाकू से गोदकर की अपने ही प्रिंसिपल की हत्या, हमलावर….

Murder (1)

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

हरियाणा के हिसार से गुरु पूर्णिमा के दिन बेहद ही डरावनी खबर सामने आई है. यहां पर हिसार जिले के बांस बादशाहपुर गांव स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई. स्कूल के ही दो छात्रों ने अपने प्रिंसिपल जगबीर सिंह पर चाकू से हमला कर दिया. घायल अवस्था में उन्हें स्कूल स्टाफ द्वारा तुरंत हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

यह वारदात स्कूल परिसर के अंदर ही हुई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. बताया जा रहा है कि छात्रों ने अचानक प्रिंसिपल पर चाकू से वार कर दिया. यह हमला गुरु पूर्णिमा के दिन हुआ, जिस दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते को सम्मान दिया जाता है, लेकिन इस घटना ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, दोनों छात्र घटना के बाद फरार हो गए हैं. दोनों ही छात्रों की पहचान हो गई है और 11वीं और 12वीं के ये छात्र हैं, जो कि नाबालिग बताए जा रहे हैं.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमलावर दोनों छात्र स्कूल के ही थे और किसी बात को लेकर प्रिंसिपल से नाराज़ थे. पुलिस दोनों छात्रों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. स्कूल स्टाफ और गांव में इस घटना के बाद गहरा शोक और आक्रोश है. लोगों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हिंसा ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!