The Hindi Post
मुंबई | टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां ने अभिनेता शीजान खान पर बेटी को धोखा देने और उसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इस सबके बारें में खुलासे करते हुए अभिनेत्री की मां ने एक वीडियो साझा किया है.
ऐसा बताया जा रहा हैं कि तुनिषा ओर शीजान रिलेशनशिप में थे पर 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
24 दिसंबर को मुंबई के वसई में TV सीरियल के सेट पर 20 वर्षीय तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी.
तुनिषा की मां द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराए जाने के बाद शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया.
FIR के मुताबिक, 15 दिन पहले तुनिषा ओर शीजान का ब्रेकअप हो गया था. तुनिषा की मां का आरोप हैं कि उनकी बेटी शीजान के कारण मानसिक तनाव से जूझ रही थी.
The bereaved mother of 24-year-old actress #TunishaSharma, who committed suicide last week at a set in #Vasai, finally breaks her silence. pic.twitter.com/x50PGxUaup
— Diwakar Sharma 🦅 (@DiwakarSharmaa) December 26, 2022
तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने आरोप लगाया कि एक अन्य महिला के साथ संबंध होने के बावजूद, उसने (शीजान) तुनिषा के साथ भी अपने संबंध बनाए रखे. “उसने तुनिषा का तीन-चार महीने तक यूज़ किया. मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि शीजान को सजा मिलनी चाहिए. उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए. मैंने अपनी बेटी को खो दिया है.”
तुनिषा की मां से पहले उनके अंकल पवन शर्मा ने मीडिया के सामने शीजान पर यह आरोप लगाया था कि उसके कई लड़कियों के साथ संबंध हैं.
तुनिषा ने 2013 में ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ नाम के सीरियल से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी. कई टीवी शोज में अभिनय करने के अलावा, तुनिषा ने बॉलीवुड फिल्मों ‘फितूर’, ‘बार बार देखो’ और ‘कहानी 2’ में भी अभिनय किया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस
The Hindi Post