UP में ट्रक और कार की भिड़ंत, कार के परखच्चे उड़े, पांच की मौत

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रक और ऑल्टो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि फतेहपुर के हुसैनगंज में सोमवार को ओवरटेक करने के चक्कर में कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार दंपत्ति समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मौके पर डीएम श्रुति, एसपी उदय शंकर सिंह पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी जांच करने के लिए पहुंची.

उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग गाजीपुर के रहने वाले हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!