दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक में एसयूवी घुसी, 13 की मौत
चिक्कबल्लापुर | बेंगलुरु के पास चिक्कबल्लापुर के बाहरी इलाके में बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर गुरुवार को एक एसयूवी खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि वह मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. इस दौरान सीएम ने सभी मृत व्यक्तियों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की.
पुलिस ने 12 शवों की पहचान कर ली है और एक व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. शवों को चिक्काबल्लापुरा शवगृह के परिसर में रखा गया है. चिक्काबल्लापुरा विधायक प्रदीप ईश्वर और जिला आयुक्त ने शवगृह का दौरा किया और मौतों पर शोक जताया.
In a tragic accident today morning 12 persons from #Andhrapradesh died while one was critically injured after their high speeding SUV hits a stationary container on busy #National Highway number 44 at Chikkaballapur in #Karnataka they were on their way to #Bengaluru.#Hyderabad. pic.twitter.com/1GLcmFczSg
— Syed Ali (@JournalistnpAli) October 26, 2023
यह दर्दनाक हादसा गुरुवार सुबह हुआ. धुंध के कारण ड्राइवर ठीक से देख नहीं पाया और एक्सीडेंट हो गया. चिक्कबल्लापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डी.एल. नागेश ने कहा कि एसयूवी पीछे से एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई.
हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, सात अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और एक की अस्पताल में मौत हुई. टक्कर के कारण कार के दरवाजे जाम हो गए और पीड़ितों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस को उन्हें तोड़ना पड़ा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
आईएएनएस
==========================================