62 वर्षीय किसान की हत्या, कुछ दिन पहले टमाटर बेच के कमाए थे 30 लाख रूपए, पुलिस जांच में जुटी
आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में मंगलवार-बुधवार की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने एक किसान की हत्या कर दी. इस किसान ने अपने खेत में टमाटर की फसल उगाई थी. इस फसल को बेचने के बाद, किसान को अच्छी कमाई हुई थी. किसान की इस कमाई को कथित तौर पर लूटने के इरादे से इस हत्या को अंजाम दिया गया.
पुलिस के अनुसार, नरेम राजशेखर रेड्डी (62) की बुधवार को मदनपल्ले मंडल के बोडिमल्लादिने गांव में हत्या कर दी गई.
पुलिस को आशंका है कि नरेम की हत्या मंगलवार की रात उस समय की गई जब वह गांव में दूध की डिलीवरी देने जा रहे थे. हमलावरों ने उन्हें रोका और उनके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद तौलिए से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी.
गांव से दूर एक खेत में रह रहे किसान नरेम दूध देने के लिए गांव जा रहे थे. नरेम की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग टमाटर खरीदने के बहाने खेत में आए थे. “जब मैंने उन्हें बताया कि मेरे पति घर पर नहीं है और गांव गए तो सभी मेरे यहां से चले गए.
बताया जा रहा है कि किसान ने हाल ही में कृषि बाजार में अपनी टमाटर की फसल बेचकर 30 लाख रुपये कमाए थे. हत्या के तार इसी बात से जुड़े होने की आशंका है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या जब रेड्डी दूध की डिलीवरी देने गांव जा रहे थे तब उनके पास पैसे थे या नहीं.
पुलिस ने कहा कि वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) केशप्पा ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है.
पुलिस ने जांच के लिए एक खोजी कुत्ते को तैनात किया था. वह घटनास्थल से होते हुए मृतक के घर तक जा कर रुक गया.
पुलिस को आशंका है कि रेड्डी की हत्या 3-4 लोगों ने मिलकर की है. पुलिस अधीक्षक गंगाधर राव ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की.
किसान के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है और वे बेंगलुरु में रहती हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)