TMC सांसद ने एक बार फिर की उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की मिमिक्री, कहा – “हजार बार करूंगा”

The Hindi Post

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने बीते दिनों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी. उपराष्ट्रपति धनकड़ ने इसकी आलोचना की थी. वही बीजेपी कल्याण बनर्जी के विरोध में उतर आई थी.

अब एक बार फिर तृणमूल सांसद ने उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री की है. कल्याण बनर्जी के संसदीय क्षेत्र श्रीरामपुर में एक सभा का आयोजन हुआ था जिसमें TMC नेता ने धनखड़ के साथ ही PM मोदी की भी मिमिक्री की.

उन्होंने कहा कि हमने तो पार्लियामेंट के बाहर मिमिक्री की थी, लेकिन PM मोदी ने तो संसद के अंदर मिमिक्री की. उन्होंने धनखड़ पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक मामूली सी बात को बड़ा बना दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कल्याण बनर्जी ने कहा, “मैं मिमिक्री करता रहूंगा. यह एक कला रूप है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं इसे हजार बार भी करूंगा. मेरे पास अपने विचार व्यक्त करने के सभी मौलिक अधिकार हैं. आप मुझे जेल में डाल सकते हैं. मैं पीछे नहीं हटूंगा.”

बनर्जी ने रैली में कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ अपने पद की संवैधानिक गरिमा को नष्ट कर रहे हैं क्योंकि वह पद के लालच में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान प्रकट करने से ज्यादा उनके सामने समर्पण करते हैं.

धनखड़ द्वारा खुद को किसान का बेटा कहे जाने पर कल्याण ने कहा कि धनखड़ के पास जोधपुर में करोड़ों की संपत्ति है. दिल्ली में आलीशान फ्लैट है. वह रोज लाखों रुपए का सूट पहनते हैं.

उन्होंने “किसान की बेटी साक्षी मलिक” और “जाट के बेटे” बजरंग पुनिया द्वारा पद्मश्री लौटाने की घोषणा पर धनखड़ की “चुप्पी” पर भी सवाल उठाया.

कल्याण बनर्जी ने संसद की सुरक्षा में उल्लंघन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, “भाजपा के एक सांसद ने दो घुसपैठियों को विजिटर पास पास जारी किए थे. उन्हें (भाजपा सांसद) बचाने के लिए 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया.”

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!