मुंबई के कुर्ला में बड़ा हादसा, BEST बस ने कई लोगों को कुचला, 3 की मौत

Accident in Kurla Mumbai (1)

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

मुंबई | मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि यह हादसा कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे हुआ. दरअसल, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट यानि ‘बेस्ट’ की एक बस अनियंत्रित हो गई थी. इस कारण उसने कई वाहनों में टक्कर मार दी.

ऐसा संदेह है कि यह दुर्घटना ब्रेक फेल होने के कारण हुई. इस हादसे में घायल लोगों को भाभा अस्पताल ले जाया गया. यहां की एक नर्स ने बताया कि 20 लोगों को यहां (इस अस्पताल में) लाया गया था जिनमें तीन को मृत घोषित कर दिया गया है. अन्य घायलों का इजाल जारी है.

बताया जा रहा है कि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर यातायात बाधित हो गया.

हादसे के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. हालांकि खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं है कि हताहतों की कुल संख्या कितनी है और भाभा अस्पताल के अलावा किसी दूसरे अस्पताल में भी किसी को ले जाया गया है या नहीं.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!