रोड एक्सीडेंट में जान बचाने वालों को मिलेगा इनाम, सरकार देगी मोटी रकम

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने वाले को 25,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. पहले यह राशि पांच हजार रूपए थी.

सड़क सुरक्षा पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना होने के पहले घंटे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि कम है.

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में हर रोज 474 लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं. रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतें कोविड या युद्ध में होने वाली मौतों से भी ज्यादा है. अकेले 2024 में सड़क हादसों में एक लाख 80 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई. इसमें से 66 प्रतिशत लोगों की आयु 18 से 34 वर्ष थी.

साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि पचास हजार लोग ऐसे थे जिन्हें यदि समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनकी जान नहीं जाती.

उन्होंने कहा, “पहले जब कोई दुर्घटना होती थी तब लोग घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से कतराते थे. मगर हमने नियम बनाया कि अगर घायल व्यक्ति को कोई शख्स अस्पताल ले जाता है तो उस पर कोई केस नहीं बनेगा. इसके साथ ही हमने एक और पहल की है कि दुर्घटना होने पर पुलिस के एफआईआर दर्ज करते ही अस्पताल को डेढ़ लाख रुपये या कम से कम सात दिन का खर्चा सरकार देगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!