डबल मर्डर से हिल गया यह नगर: बेटे ने हथौड़े से कूचकर माता-पिता को मार डाला

सांकेतिक तस्वीर : फोटो क्रेडिट: (आईएएनएस/IANS)

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने कथित तौर पर बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला है. इस शख्स पर आरोप है कि उसने अपने ही माता-पिता की जान ले ली. वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया. मारे गए बुजुर्ग दंपती के छोटे बेटे से तहरीर लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही इस मामले की छानबीन भी जारी है. बताया जा रहा है कि संपत्ति के विवाद में बेटे ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है.

यह वारदात लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में हुई. जगदीश वर्मा (उम्र 70 वर्ष) और उनकी पत्नी शिवप्यारी (उम्र 68 वर्ष) इसी गांव में रहते थे. उनके दो बेटों में बड़े बेटे का नाम ब्रिशकित उर्फ लाला और छोटे बेटे का नाम देवदत्त है. जगदीश वर्मा पेश से लोहार थे. बताया जा रहा है कि कई दिनों से संपत्ति को लेकर बड़े बेटे ब्रशिकित से उनका विवाद चल रहा था. घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे.

गांववालों का कहना है कि शनिवार की देर रात भी बड़े बेटे लाला से जगदीश और शिवप्यारी का झगड़ा हुआ. इसी बीच बेटे ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. बेटे द्वारा किए जा रहे वारों की पीड़ा से माता-पिता चीखने-चिल्लाने लगे. इसके बावजूद उसे तरस नहीं आया. इस वारदात में जगदीश और शिवप्यारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी चीखें सुनकर आसपास से दौड़कर आए लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

पुलिस ने घायल बुजुर्ग दंपती को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया. उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!