ATM लूटने के लिए चोर लाए साथ लाए बुलडोजर, मशीन में थे 27 लाख रूपए, वारदात का वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

आपने चोरों को चोरी करने के लिए नए-नए उपायों का इस्तेमाल करने के बारे में जरूर पढ़ा होगा. पर क्या आपने कभी यह पढ़ा या देखा है कि चोर ATM लूटने के लिए JCB मशीन का इस्तेमाल करे. आपको यह भी बताते चले कि JCB मशीन भी चोरी की थी.

महाराष्ट्र के सांगली में ऐसे ही कुछ हुआ है. वहां पर अप्रैल 23/24 की रात को चोरों ने ATM को लूटने के लिए JCB मशीन का सहारा लिया. यह पूरी घटना ATM में लगे CCTV में कैद हो गई और अब वायरल हो रही है. पुलिस चोरों को ढूंढने में लगी है. फिलहाल सफलता नहीं मिली है.

वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर एक्सिस बैंक के ATM को तोड़ने की कोशिश कर रहे है. इसके लिए JCB मशीन का सहारा लिया जा रहा है. चोरों की हिम्मत थी कि वह इस घटना को अंजाम उस ATM में दे रहे थे को मैन रोड पर लगा था.

विज्ञापन
विज्ञापन

JCB मशीन की मदद से चोरों ने ATM मशीन को तो खासा नुकसान पहुंचा दिया पर उसमें भरे 27 लाख रूपए नहीं लूट पाए. चोरों ने सबसे पहले ATM मशीन के पास एक पेट्रोल पंप से JCB मशीन चुराई और फिर अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया.

JCB मशीन की मदद से ATM लूटने की आवाज से आसपास रहने वाले लोग अलर्ट हो गए. इससे चोरों का समूह डर गया और वह बिना पैसे लूटे वहां से चम्पत हो गए.

पुलिस ने मौके से JCB मशीन कब्जे में ले ली है जो पास में ही रहने वाले एक गांववाले की है. एक्सिस बैंक की तरफ से शिकायत मिलने पर अब पुलिस जाँच में जुटी हुई है और उम्मीद है कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जायेगा.

यहाँ देखे वीडियो –

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!