1 अक्टूबर से लागू हुए ये बड़े बदलाव

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

1 अक्टूबर से देश में कई बदलाव लागू हो गए है. जो बदलाव हुए है उन पर नजर डालते है.

LPG सिलेंडर 209 रुपये महंगा

तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर 2023 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को महंगा कर दिया है. इसकी कीमत में सीधे तौर पर 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,731.50 रुपये हो गई है, जो इससे पहले सितंबर में 1,522 रुपये में मिल रहा था. अन्य महानगरों की बात करें तो, कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1636 रुपये का नहीं बल्कि अब 1839.50 रुपये का मिलेगा. मुंबई में इसकी कीमत 1482 रुपये से बढ़कर 1684 रुपये, जबकि चेन्नई में ये 1898 रुपये में मिलेगा.

बर्थ सर्टिफिकेट बना सिंगल डॉक्यूमेंट

1 अक्टूबर से बर्थ सर्टिफिकेट सिंगल डॉक्युमेंट बन गया है. दरअसल, बर्थ एंड डेथ रजिस्ट्रेशन (अमेंडमेंट) एक्ट, 2023 अक्टूबर की पहली तारीख के साथ लागू हो गया है. इसका मतलब ये है कि ज्यादातर जगहों पर अन्य किसी डॉक्युमेंट की जगह अब महज बर्थ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये उसी तरह से मान्य होगा, जैसे की आधार कार्ड होता है. अब बर्थ सर्टिफिकेट किसी भी एजुकेशन इंस्टीट्यूशन में एडमिशन लेने के लिए, नया ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू कराने, वोटर लिस्ट, आधार नंबर, मैरिज रजिस्ट्रेशन या सरकारी नौकरी में नियुक्ति की तैयारी के लिए सिंगल डॉक्युमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर बढ़ी ब्याज दर

स्मॉल सेविंग सकीम्स में शामिल 5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी लागू हो गई है. रेकरिंग डिपॉजिट यानि RD पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया है. बीते 29 सितंबर को सरकार ने इसपर मिलने वाली ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला किया था. एक साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी, दो साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी, 3 साल की टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी और 5 साल के टीडी पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा.

2000 रुपये के नोट बदलवाने की डेडलाइन बढ़ी

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट बदलवाने और जमा कराने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. केंद्रीय बैंक ने 30 सितंबर को एक सर्कुलर जारी करते हुए इसकी डेडलाइन 7 अक्टूबर तय कर दी है. इससे पहले ये लास्ट डेट 30 सितंबर 2023 थी. आरबीआई ने बताया कि 29 सितंबर तक 96 फीसदी 2,000 रुपये के नोट बैंकों और आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए वापस आ चुके थे. सर्कुलेशन से बाहर किए जाने के बाद वापस आए इन नोटों का कुल मूल्य 3.42 लाख करोड़ रुपये है. वहीं 0.14 लाख करोड़ रुपये अभी भी मार्केट में मौजूद हैं, जिन्हें अब 7 अक्टूबर तक जमा या बदलवाया जा सकता है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!