“फ्रेंड और बॉयफ्रेंड में बहुत ……” :, बोली कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की मां, हिमानी का सूटकेस में मिला था शव

रोहतक | कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मां सविता ने सोमवार को अपनी बेटी के आरोपी के खिलाफ सजा-ए-मौत की मांग की. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के आरोपी की मौत की सजा दी जाए.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मेरी बेटी 18 तारीख को एक कार्यक्रम में जाने के लिए घर पर तैयार थी लेकिन उसके बाद के घटनाक्रम से मैं हैरान हूं. मेरी बेटी मुझसे कुछ नहीं छुपाती थी. मुझे अपनी हर बात बताती थी. वो मुझे पैसों से संबंधित बात भी बताती थी. यहां तक कि पार्टी के दूसरे कार्यकर्ता भी मेरी बेटी को पैसे देने के लिए तैयार रहते थे. लेकिन, मेरी बेटी ने आज तक किसी से कोई मदद नहीं ली.
उन्होंने बताया, “मेरी बेटी अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए संघर्ष कर रही थी. उसने फीस भरने के लिए समय भी मांगा था और कहा था कि मैं नौकरी खोज रही हूं. मुझे नौकरी मिल जाएगी तो इसके बाद मैं फीस भर दूंगी.”
हिमानी नरवाल की मां ने बताया कि जब मेरी बेटी को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिली तो अंत में थक हारकर उसने पेपर ही छोड़ दिए. इसके बाद उसने मुझसे कहा कि मैं बाद में नौकरी करके अपनी फीस भर दूंगी. एग्जाम फीस मुझे एक हजार रुपये देना होगा, जो कि मैं नौकरी करते हुए दे दूंगी, लेकिन मदद के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाऊंगी.
Rohtak, Haryana: Regarding Congress worker Himani Narwal’s murder case, Her mother Savita says, “I don’t want to say anything about the accused. What I want to say is that if it’s true, then I don’t believe any news until the police confirm it. My daughter was at home on the… pic.twitter.com/rpijIrVOSq
— IANS (@ians_india) March 3, 2025
उन्होंने कहा कि फ्रेंड और बॉयफ्रेंड में बहुत फर्क होता है. लेकिन, किसी दूसरे व्यक्ति के जेहन में इसे लेकर क्या फितूर है, इसे स्पष्ट कर पाना मुश्किल है. इस वजह से कई लोगों से उसने अपनी दोस्ती तोड़ दी. उसने मुझे खुद यह सब बताया. वो किसी का एक लफ्ज भी बर्दाश्त नहीं करती थी.
उन्होंने कहा कि रही बात पैसों के लेन-देन की, तो वो उसके पैसे कई लोगों के पास फंसे हुए थे. उसने कई लोगों को फोन कर कहा कि आप मेरे पैसे लौटा दो, मुझे फीस देनी है.
बता दें कि हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड पर शनिवार सुबह एक सूटकेस में 22 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था.
सूटकेस में शव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया था और स्थानीय पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया था. बाद में मृतक की पहचान कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हिमानी नरवाल के रूप में हुई थी, जो युवा नेता के तौर पर क्षेत्र में सक्रिय थीं.
IANS