‘तो तुम क्यों नहीं सुसाइड कर लेते…..’, जब अतुल सुभाष की पत्नी ने कंसा था तंज, रिकार्डेड वीडियो में अतुल सुभाष ने बताया कोर्ट रूम वाली बात
AI इंजीनियर अतुल सुभाष अब हमारे बीच में नहीं है. उन्होंने दो दिन पहले सुसाइड कर लिया था. सुसाइड करने से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट लिखा था. रिकार्डेड वीडियो और सुसाइड नोट अब पब्लिक डोमेन में है.
वीडियो में सुभाष ने आत्महत्या जैसे बड़े कदम को उठाने की वजह बताई है. उनका आरोप है कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया उनका उत्पीड़न कर रही थी.
अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में बताया कि कोर्ट रूम में उनकी पत्नी ने किस तरह उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था. वीडियो में भी उन्होंने इस घटना का जिक्र किया है. वीडियो में उन्होंने बताया कि कोर्ट में उनकी पत्नी ने कह दिया था कि तुम भी सुसाइड क्यों नहीं कर लेते.
उन्होंने पूरी बात बताते हुए कहा, “अब मैं आपको बताऊंगा कि मैं क्यों सुसाइड कर रहा हूं… 21 मार्च 2024 को… मैं कोर्ट में था.. मुझे अंदर बुलाया गया. मैंने देखा मेरी पत्नी वहां पहले से है. जज ने कहा कि तुम यह केस सेटल क्यों नहीं कर लेते. मैंने कहा कि मैडम पहले ये (पत्नी का पक्ष) लोग 1 करोड़ (मेंटेनेंस कॉस्ट) मांग रहे थे और अब तीन करोड़ मांग रहे है. इस पर जज ने कहा कि तुम्हारे पास तीन करोड़ होंगे तभी तो मांग रही है.. मैं पूरी तरह से शॉकेड था कि यह कैसे ऐसा बोल सकती है.”
“इसके बाद मैंने कहा जज से कि इसने (निकिता) इतने सारे मुकदमे डाल दिए है मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ… सारे गलत इल्जाम लगाए है… इस पर जज का कहना था कि तो क्या हो गया केस डाल दिए तो. तुम्हारी पत्नी है. अगर तुम पर गलत केसेस डाल भी दिए है तो क्या होता है.. ऐसे ही होता है… यह सुनकर मैं और भी हैरान था. मैंने कहा कि मैडम अगर आपको पता न हो कि इन गलत केसेस के कारण लाखों आदमी सुसाइड करते है. यहां पर मेरी पत्नी कहती है कि फिर तुम क्यों नहीं कर लेते. और यह सुन कर जज हंस पड़ती है. मैं स्पीचलेस था.. इसके बाद जज ने मेरी पत्नी को बाहर जाने को बोला और मुझसे कहा कि देखो कि यह केसेस ऐसे ही चलते है.. केसेस झूठे होते है.. सबको पता होते है.. लेकिन सिस्टम ही यही है. तुम इससे सेटल कर लो .. मैं तुम्हारी मदद करूंगी. मैं सेटल करवा दूंगी.. तुम पांच लाख दो मुझे नहीं तो तुम और तुम्हारी फैमिली इन कोर्ट्स के चक्कर काटते रहोगे. यह सुनने के बाद मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई कि जज मेरे से ओपनली घूस मांग रही है……”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क