थिएटर भगदड़ मामला : जेल से बाहर आते ही क्या बोले अल्लू अर्जुन?

Allu Arjun 5 (1)

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

हैदराबाद | संध्या थिएटर (हैदराबाद) भगदड़ मामले में आज जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन मीडिया से मुखातिब हुए. बातचीत के दौरान ‘पुष्पा’ अभिनेता ने थिएटर के बाहर मची भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हूं. इसके साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी.

जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन ने भगदड़ मामले पर खुलकर बात की और कहा की वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा, “आप सभी का धन्यवाद. मैं एकदम ठीक हूं. हैदराबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पूरे मामले में मैं पूरा सहयोग करूंगा. मैं कानून की सम्मान करता हूं.”

“मेरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवार के साथ है. बहुत दुखद है कि परिवार फिल्म देखने आया था और उनके साथ ऐसा हुआ. जो भी हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं मगर ये सब मेरे नियंत्रण से बाहर की बात थी. मैं कई साल से थिएटर में जाता रहा हूं मगर ऐसा कभी नहीं हुआ. एक बार फिर से शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. जहां तक हो सकेगा मैं परिवार (जिस परिवार की महिला की मौत हुई है) का साथ दूंगा.”

लोकप्रिय टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में शनिवार सुबह चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए.

उनको शुक्रवार शाम को तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत दी गई थी जबकि एक निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया था. जेल अधिकारियों को जमानत आदेश मिलने में देरी के कारण उन्हें रात जेल में ही बितानी पड़ी.

जेल अधिकारियों ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता को जेल के पिछले गेट से रिहा किया. उन्हें एक एस्कॉर्ट वाहन में भेजा गया. अल्लू अर्जुन यहां से सीधे गीता आर्ट्स के कार्यालय पहुंचे.

यहां से अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर पहुंचे. पुलिस ने उनके आवास के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी.

शुक्रवार रात को उनकी रिहाई को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. जेल अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें देर रात जमानत का आदेश मिला और चूंकि जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को रात के समय रिहा नहीं किया जा सकता इसलिए अभिनेता को अगली सुबह रिहा किया जाएगा.

अल्लू अर्जुन ने शुक्रवार को रिमांड पर लिए गए नामपल्ली कोर्ट द्वारा दिए गए विशेष दर्जे के तहत मंजीरा ब्लॉक में रात बिताई.

अभिनेता के बड़ी संख्या में प्रशंसक जेल के बाहर उनकी रिहाई का इंतजार कर रहे थे.

अल्लू अर्जुन के वकीलों ने हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जेल अधीक्षक को 50,000 रुपये का निजी मुचलका जमा कराया.

चार सप्ताह की अंतरिम जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस को जांच जारी रखने का निर्देश दिया था. साथ ही अभिनेता को जांच में सहयोग करने का भी निर्देश दिया था. 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!