युवक ने परिवार के चार सदस्यों और गर्लफ्रेंड का किया मर्डर, थाने पहुंच कर किया सरेंडर

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

तिरुवनंतपुरम | तिरुवनंतपुरम से एक द‍िल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने चार पर‍िजनों समेत 22 वर्षीय प्रेम‍िका की हत्‍या कर दी हैं. आरोपी का नाम अफान है और वह 23 साल का है. उसके पिता सऊदी अरब में व्यवसाय करते हैं. उन्हें भारत लाने का प्रयास जारी हैं.

अफान के प‍िता रहीम के पास यात्रा करने के ल‍िए जरूरी कागजात नहीं है. इसके चलते फ‍िलहाल वह भारत नहीं आ पा रहे हैं. उनके पास पिछले ढाई सालों से वीजा नहीं हैं. कागजी कार्यवाही जारी हैं.

बता दे कि अफान ने सोमवार की सुबह 10 बजे से शाम करीब 5:30 बजे के बीच अपनी प्रेमिका, छोटे भाई, दादी, बुआ और फूफा लतीफ की हत्या कर दी थी. जबकि, उसकी मां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.

दक्षिण क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) श्याम सुंदर ने मीडिया को बताया, “उच्च अधिकारियों की एक विशेष टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं.”

अब तक की जांच में सामने आया है कि वारदात के दौरान अफान नशे में था. उसने सोमवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच इस वारदात को अंजाम द‍िया. उसने कई लोगों की हत्या की हैं. ऐसा करने के लिए वह तीन अलग-अलग घरों में गया. उसने हत्या करने के लिए हथौड़े का इस्तेमाल किया. इस हथौड़े को बरामद कर लिया गया हैं. इस हथियार से उसने मृतकों के सिर पर वार किया था. इस चोट से पांच लोगों की मौत हो गई.

हत्यारोपी अफान की फाइल फोटो (आईएएनएस)

पुल‍िस की जांच में अफान ने अपनी प्रेमिका को मारने की भी वजह बताई है. उसने बताया, “मैंने अपनी प्रेमिका फरजाना की हत्या इसलिए की क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि वह आगे जिंदा रहे.”

एक स्थानीय शख्स ने बताया, “मैंने फरजाना का शव देखा था. उसके चेहरे को इतनी बुरी कुचला गया था कि पहचान करना मुश्‍कि‍ल हो रहा था.”

पुलिस के मुताब‍िक, अफान ने वारदात को अंजाम देने के बाद बताया था कि उसने जहर खा लिया था. ऐसे में उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसका इलाज चल रहा हैं.

पुल‍िस की पूछताछ में उसने बताया क‍ि सउदी अरब में व्‍यवसाय कर रहे उसके प‍िता रहीम के ऊपर भारी कर्ज हो गया हैं. इसी तनाव में आकर उसने वारदात को अंजाम दे द‍िया. हालांक‍ि पुल‍िस उसके बयान पर विश्वास नहीं कर रही है.

पुलिस के अनुसार, अफान के पिता विदेश में स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते हैं. उनको कारोबार में घाटा हुआ हैं और उन्‍होंने कई लोगों से कर्ज भी ले रखा है. वह पांच सालों से घर नहीं आए हैं (भारत नहीं आए हैं).

बताया जा रहा है क‍ि अफान के पि‍ता को कर्ज देने वाले लोग पैसा वापस करने के ल‍िए अफान पर दबाव बना रहे थे.

फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी हैं.

 

IANS/Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!