तुर्की की राजधानी में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों की मौत
तुर्की (तुर्किये) की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. यह हमला तुर्की की राजधानी अंकारा में स्थित डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी ‘तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ के हेडक्वार्टर पर हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के परिसर पर बुधवार को हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कहरामनकाजान प्रांत के मेयर सेलिम सिरपानोग्लू ने तुर्की टीवी चैनल – टेली1 को बताया कि हमले में तीन लोग मारे गए और पांच घायल हुए है.
इस्तांबुल स्थित IHA समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट किया कि TUSAS में विस्फोट और गोलियों की आवाज सुनी गई.
तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने इस आतंकी हमले की इसकी पुष्टि की है. अली येरलिकाया ने कहा कि तुर्की की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर हुए हमले में कई लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)