श्रीनगर में तापमान शून्य से 4.6 डिग्री नीचे, मौसम की सबसे सर्द रात, नलों में जमा पानी

Photo: IANS

The Hindi Post

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर शनिवार को जम गई. यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया.

इस मौसम में पहली बार स्थानीय लोगों को रात में पीने के पानी के पाइपों को जमने से बचाने के लिए पाइपों के आसपास छोटे-छोटे अलाव जलाने पड़े.

सुबह-सुबह बाहर निकले स्थानीय लोग टोपी और मफलर के साथ ऊनी कपड़ों में लिपटे दिखे.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 3 डिग्री और पहलगाम में माइनस 5 डिग्री रहा.”

लद्दाख क्षेत्र के लेह में आज न्यूनतम तापमान माइनस 11.7 डिग्री, कारगिल में माइनस 8.8 डिग्री और द्रास में माइनस 11 डिग्री रहा.

जम्मू संभाग में, जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री, कटरा में 8 डिग्री, बटोटे में 2.6 डिग्री, भद्रवाह में 0.5 डिग्री और बनिहाल में माइनस 0.8 डिग्री रहा.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!