वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार का मनाया था जश्न, पुलिस ने UAPA के तहत दर्ज किया केस, 7 छात्र हुए अरेस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

जम्मू-कश्मीर के एक विश्वविद्यालय के सात छात्रों को कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने और विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार का जश्न मनाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए कश्मीरी छात्र, शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय-कश्मीर में पढ़ रहे हैं और उन पर यूएपीए और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

छात्रों की गिरफ्तारी होने के बाद नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने पुलिस के इस कदम की कड़ी आलोचना की है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों – महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने पुलिस द्वारा छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई की निंदा की है.

वही पुलिस ने अब अपने इस कदम का बचाव किया है. पुलिस ने गिरफ्तारी को सही बताया है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि देश विरोधी आचरण बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!