मुहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार से ताजिया छू गया, करंट से चार की मौत

मौके पर जमा भीड़ (आईएएनएस)

The Hindi Post

रांची | बोकारो जिले के पेटरवार में मुहर्रम के जुलूस के दौरान शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है. 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार से मुहर्रम का ताजिया सट जाने से फैले करंट की वजह से करीब एक दर्जन लोग झुलस गए. इनमें से चार की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य की हालत गंभीर है.

पेटरवार प्रखंड के खेतको गांव में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकालने की तैयारी चल रही थी. इसके लिए काफी ऊंचाई वाला ताजिया बनाया गया था. ताजिए को कंधों पर उठाने के दौरान वह 11 हजार वोल्ट वाले तार से सट गया और कंरट फैल गया. इस दौरान साउंड सिस्टम के लिए रखी गई बैटरी भी ब्लास्ट कर गई. वहां मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए. जुलूस में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई.

मृतकों के नाम खेतको गांव के आसिफ रजा, एनामुल, गुलाम हसन और साजिद अंसारी बताए गए हैं. झुलसे लोगों में सलाउद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, लाल मोहम्मद, फिरदौस अंसारी, मेहताब अंसारी, आरिफ अंसारी, शहबाज अंसारी, मुजीबुल अंसारी, साकिब अंसारी शामिल हैं. सभी घायलों को बोकारो के जनरल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!