तलवारें लहराई गई, जमकर हुई पत्थरबाजी, दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस ने मोर्चा संभाला

फोटो वाया आईएएनएस

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार दोपहर को दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ और लाठी डंडे भी चले. इसमें कई लोग घायल हो गए. मौके पर बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की पुरानी सब्जी मंडी में मंगलवार को दो गुट आमने सामने आ गए. इसमें महिलाएं भी शामिल थी. उन्होंने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए और लाठी डंडों का भी प्रयोग किया. दोनों गुटों में शामिल लोगों के हाथों में तलवारें भी थी. इस विवाद में कई लोगों को चोटें भी आई हैं. वहीं कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले दो युवकों के बीच वाहन चलाने को लेकर विवाद हुआ था. यह विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. सब्जी मंडी दोनों गुटों के बीच संघर्ष का मैदान बन गई. बताया जा रहा है क‍ि मुस्लिम और सिख समाज से संबंधित गुटों के बीच विवाद हुआ.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवकों के हाथ में डंडे और तलवारें हैं. वे एक-दूसरे पर पत्थर भी बरसा रहे हैं. उपद्रवियों के बीच महिलाएं भी नजर आ रही है.

दो गुटों में पथराव और लाठी डंडे चलने की बात की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद हालात काबू में आए. मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

 

By IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!