सुशांत मामला: ईडी ने गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य को भेजा समन

Gaurav Arya Sushant Case

फाइल फोटो/सोशल मीडिया

The Hindi Post

पणजी | ईडी के अधिकारियों ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के मद्देनजर गोवा स्थित होटल व्यवसायी गौरव आर्य को तलब किया है। आर्य को 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

ईडी के अधिकारी उत्तरी गोवा के अंजुना के समुद्र तटीय गांव में आर्य द्वारा संचालित एक रिसॉर्ट होटल टेमेरिंड पहुंचे और होटल के मालिक से नहीं मिल पाने के बाद होटल के गेट पर नोटिस चिपकाया।

नोटिस में कहा गया कि आर्य को प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक राजीव कुमार को 31 अगस्त को सुबह 11 बजे ईसीआईआर / एमबी 20-5 / 31/2020 केस, के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले के लिए रिपोर्ट करना है।

आर्य उन व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्होंने रिया के साथ व्हाट्सएप चैट में कथित रूप से मादक पदार्थों से संबंधित बातचीत की थी।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!