रामनवमी पर रामलला के मस्तक पर हुआ सूर्य का अद्भुत तिलक, PM मोदी ने देखा लाइव, VIDEO

फोटो क्रेडिट: X/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

The Hindi Post

रामनवमी के पावन अवसर पर अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला के मस्तक पर अद्भुत सूर्य तिलक किया गया. चुनावी व्यस्तता के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के इस अद्भुत सूर्य तिलक के दृश्य को लाइव देखा.

प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला के अद्भुत सूर्य तिलक के दृश्य को लाइव देखते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए कहा, “नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला. श्रीराम जन्मभूमि का यह बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है. यह सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करे.”

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर जारी प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार सुबह असम के नलबाड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद उन्हें त्रिपुरा के अगरतला में चुनावी जनसभा करनी है. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी ने असम के नलबाड़ी में रैली को संबोधित करने के बाद रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत दृश्य को लाइव देखने का फैसला किया, जिसकी तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी भावनाएं भी व्यक्त की.

बता दें कि रामनवमी के दिन दोपहर भगवान श्रीराम के जन्म होने के बाद उनके माथे पर सूर्य की किरण के जरिए उनका अद्भुत सूर्य तिलक किया गया. भगवान राम का यह सूर्य अभिषेक विज्ञान के फॉर्मूले के तहत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी समेत देश-विदेश में बैठे राम भक्तों ने इस अद्भुत नजारे को लाइव देखा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!