राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जानिए क्या है यह मामला?

राम रहीम की फाइल फोटो (क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

लगातार मिल रहे पैरोल से चर्चा में आए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने बेअदबी मामले में हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया है. यानि अब बेअदबी मामले में राम रहीम के खिलाफ केस चलेगा. राम रहीम के खिलाफ ये मामले 2015 में पंजाब के फरीदकोट जिले में हुई बेअदबी की घटनाओं से संबंधित हैं.

इस आरोप में तीन मामलों की जांच चल रही थी. लेकिन इस पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की रोक को खत्म कर दिया है. पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी राम रहीम को नोटिस जारी किया और चार हफ्तों में जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राम रहीम के खिलाफ निचली अदालत में ट्रायल शुरू होगा.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!