शराब लूट का ऐसा नजारा पहले नहीं देखा होगा: कार का हुआ एक्सीडेंट तो उसमें रखी शराब को उठा ले गए लोग, VIDEO
पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार राज्य से शराब लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. बात 30 अक्टूबर की हैं. 30 अक्टूबर की शाम को उस समय अफरातफरी मच गई जब विदेशी शराब से लदी एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. यह घटना गया (Gaya) के डोभी-चतरा सड़क मार्ग के चतरा मोड़ पर हुई. इसके बाद शराब की लूट शुरू हो गई.
एक्सीडेंट होने के कारण मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. साथ ही जो राहगीर वहां से गुजर रहे थे वो भी रुक गए. लोग कार सवार लोगों को बचाने के लिए दौड़े लेकिन करीब पहुंच कर देखा कि वाहन में कोई नहीं है. इसी दौरान लोगों की नजर कार के अंदर रखी विदेशी शराब के कार्टन पर गई. उसके बाद स्थानीय लोग और राहगीर शराब की बोतल लूटने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
इस घटना की सूचना किसी ने डोभी थाने की पुलिस को दी लेकिन शराब लूटने वालों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस के सामने भी कई लोग वाहन से शराब की बोतल निकालकर भागते दिखे. डोभी थाने की पुलिस ने 330 बोतल विदेशी शराब जब्त की है.
ये लूट का दृश्य शराबबंदी वाले राज्य बिहार के गया का बताया जा रहा है. जहां एक गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, गाड़ी में शराब की पेटियां भरी हुईं थी, और फिर सालों से मुफ्त की शराब के लिए तरस रहे राहगीरों ने अपना फर्ज निभाया..
#lpgcylinder @yadavtejashwi @NitishKumar #Bihar #Gaya… pic.twitter.com/n6LsUOd8SN— Atul Malikram (@amg24x7) November 1, 2023
इस पूरे मामले में उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि डोभी-चतरा मोड़ पर एक वाहन से शराब लूटने की घटना सोमवार की है. वायरल वीडियो के आधार पर शराब लूटने वालों की पहचान की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क