सरकार पेट्रोल, डीजल से मुनाफाखोरी बंद करे : राहुल
नई दिल्ली | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से कहा है कि वह पेट्रोल-डीजल से मुनाफाखोरी बंद करे और दाम घटाए। लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतें 22 बार बढ़ाई गई हैं।
राहुल गांधी ने सोमवार को यहां जारी एक वीडियो में कहा, “डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से चोट दो तरीके से लगती है। एक जो आप सीधे भुगतान करते हैं, और दूसरा उपभोक्ता उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के कारण, जिनमें आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।”
राहुल ने कहा कि एक तरफ सरकार ने बड़े लोगों के ऋण को कम कर दिया है, दूसरी ओर यह ईंधन की कीमतों से मुनाफाखोरी की कोशिश कर रही है, गरीब और किसान पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है।
सरकार पेट्रोल-डीज़ल से मुनाफ़ाख़ोरी बंद करे, एक्साइज़ दर तुरंत घटाए और दाम कम करे ! #SpeakUpAgainstFuelHike https://t.co/Rk85rjpCVr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2020
उन्होंने कहा कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण देश में आर्थिक सुनामी आया हुआ है। अमीर और गरीब सहित सभी प्रभावित हुए हैं। राहुल ने कहा कि उन्होंने सरकार से गरीबों की मदद करने के लिए न्याय (न्यूनतम आय योजना) लागू करने का आग्रह किया था लेकिन सरकार ने नहीं सुना।
आईएएनएस