मोदी सरकार में मंत्री व भाजपा उम्मीदवार के काफिले पर हमला, पथराव

The Hindi Post

मोदी सरकार में मंत्री और आगामी लोक सभा चुनाव में मुजफ्फरनगर (यूपी) से भाजपा उम्मीदवार – संजीव बालियान के काफिले पर शनिवार रात हमला कर गाड़ियों मेें तोड़फोड़ की गई. यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है.

हमले में भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गए. संजीव बालियान खतौली थाना क्षेत्र के गांव मढरीमपुर में चुनावी जनसभा के लिए प्रधानपति राकेश सिंह के आवास पर पहुंचे थे. इसी दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ करी गई.

मुजफ्फरनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया कि गांव मढरीमपुर के प्रधानपति राकेश सिंह के आवास पर जनसभा चल रही थी. इसी दौरान बड़ी संख्या में अज्ञात लोग वहां पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. उनसे वहां से जाने काे कहा गया, तो उन्होंने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. साथ ही बाहर खड़ी काफिले की गाड़ियों पर पथराव किया और तोड़फोड़ कर दी.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता नितिन सोम, छोटू सोम, अभिषेक और भीम सिंह चौहान घायल हो गए. उन्हें मेरठ हायर सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं संजीव बालियान ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने काफिले पर पथराव किया. इससे काफिले में शामिल 8 से 10 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

शहर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि खतौली थाना पुलिस को गांव मढ़करीमपुर में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा पथराव की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एएसपी ने बताया कि मामले मेंं केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!