बरेली में कावड़ यात्रा के दौरान बवाल, दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी, मची अफरातफरी, भारी पुलिस बल तैनात

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ द्वारा पथराव किया गया. बाद में दोनों ओर से पत्थर फेंके गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों पर उस समय हमला हुआ जब वो जल लेने जा रहे थे.

पुलिस ने कहा कि यह घटना थाना बारादरी अंतर्गत हुई है. कांवड़ यात्रा पर पत्थर एक धार्मिक स्थल के पास चले. इससे अफरातफरी मच गई.

हंगामे की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के अनुसार, रविवार दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास कांवड़ जत्था निकल रहा था. जब यह जत्था एक धार्मिक स्थल के पास से निकला तो वहां कुछ फेंकने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके बाद कुछ लोगों ने 10-20 पत्थर फेंके. बाद में फुटेज में देखा गया कि दोनों ओर से पत्थर चले थे. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और जुलूस आगे जा चुका है. CCTV फुटेज की मदद से लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. दोषियों पर कठोर दण्डनात्मक कार्यवाही की जाएगी.

उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक कोई भी घायल या चुटहिल व्यक्ति नहीं मिला है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पत्थरबाजी में कई लोगों को चोट आई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!