पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर इजराइल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- “भारत सरकार को…..”

यरूशलम | जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की इजराइल ने कड़ी निंदा की है. इजराइल ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है.
इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इजराइल आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुट है.”
भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले से दुखी और स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं और हम आतंक के खिलाफ संघर्ष में सुरक्षा बलों के साथ हैं.”
रूवेन अजार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह हमला कायराना था. “आतंकी हमें डराने और धमकाने के लिए हमेशा नए तरीके खोज लेते हैं. ऐसे में हमें समझना होगा कि आतंकी किस तरह से सोचते और ऑपरेट करते हैं. इस स्थिति से कैसे निपटना है, यह भारत सरकार तय करेगी.”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मुझे यकीन है कि हम लोग अधिक दृढ़ता से इसका मुकाबला करेंगे. भारत सरकार को पता है कि इनसे कैसे निपटना है. हम इस मामले पर बड़े पैमाने पर भारत सरकार का सहयोग करने की कोशिश करेंगे.”
राजदूत अजार ने कहा कि भारत को आतंकवाद से कैसे निपटना है, यह बताना हमारा काम नहीं है. भारत के पास कहीं बेहतर इंटेलिजेंस है. ऐसे में इस स्थिति से कैसे डील करना है भारत को बखूबी पता है और हम उनका सहयोग करने के लिए तैयार हैं.