बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में मची भगदड़, कई लोग जख्मी, व्यवस्था की खुली पोल

The Hindi Post

ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर का दरबार सजा हुआ है. भारी भीड़ उनके प्रवचन और अपनी अर्जी लगाने के लिए उमड़ रही है. इसी बीच अचानक भगदड़ मच गई जिसमें कई महिलाएं घायल हो गई. गर्मी और उमस के चलते भी कई लोग चक्कर खाकर गिर गए. इससे बाबा के लिए आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है. बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों में अर्जी लगाने के लिए होड़ मची थी. इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. गर्मी-उमस अधिक होने से कई लोग बेहोश हो गए. एक महिला की हालत ज्यादा खराब हो गई. करीब 10 लोग जख्मी हुए है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि वीआईपी पास के जरिए पंडाल में पीछे बने छोटे गेट से एंट्री करवाई जा रही थी. वहां बिजली के तार होने से एक महिला को करंट लग गया. इसी के बाद भगदड़ मची. घायल होने वालों में ज्यादातर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हैं.

सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस हालात पर काबू पाने में सफल रही. इसके बाद लोग शांतिपूर्वक कथा सुनने लगे. लेकिन, इस घटना से बाबा बागेश्वर धाम के पंडाल में अव्यवस्था की पूरी पोल खुल गई है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!