तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने स्कूटर सवार को उड़ाया, नशे में ड्राइव कर रही थी महिला, हादसे को अंजाम देकर हुई फरार

The Hindi Post

हैदराबाद के पॉश इलाके – बंजारा हिल्स में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार शख्स को टक्कर मार दी.

आशंका जताई जा रही है कि बीएमडब्ल्यू चला रही महिला शराब के नशे में थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार को एक महिला ड्राइव कर रही थी.

इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति को विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटर सवार शख्स को बीएमडब्ल्यू से कुछ दूर घसीटा भी गया. हादसे के बाद कार चला रही महिला मौके से फरार हो गई.

हादसे में घायल जी. बाला चंद्र यादव को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया. घायल शख्स ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सर्कल मैनेजर के रूप में काम करते है. वो घटना के वक्त ड्यूटी पर जा रहे थे.

बंजारा हिल्स पुलिस ने इस दुर्घटना के संदर्भ में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस बीएमडब्ल्यू चला रही महिला की तलाश में जुट गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!