क्या मोदी सरकार उठाएगी बड़ा कदम? संसद के विशेष सत्र में ला सकती है ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल

The Hindi Post

केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विटर पर इस बारे में एक पोस्ट करके जानकारी दी.

जोशी के अनुसार, इस सत्र में 5 बैठकें होंगी. ये 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261 वां सत्र होगा. उन्होंने लिखा कि अमृत काल के बीच संसद के विशेष सत्र में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है.

पर यह सत्र क्यों बुलाया गया है इसके बारे में स्पष्टता नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, संसद के इस विशेष सत्र में मोदी सरकार ‘एक देश-एक चुनाव’ पर बिल लेकर आ सकती है. अगर यह बिल दोनों सदनों से पास हो जाता है और कानून बन जाता है तो देश और राज्यों में एक साथ चुनाव होने का रास्ता साफ हो जाएगा.

इससे पहले 20 जुलाई से 11 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र चला था. इस सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ था.

By Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!