समाजवादी पार्टी के सांसदों ने किया जोरदार प्रदर्शन… क्या है यह मामला?

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर राजनीति जारी है. सोमवार को संसद के बाहर समाजवादी पार्टी के सांसदों ने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई सांसदों ने आईएएनएस से बात करते हुए प्रदेश में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “राज्य में स्थिति यह हो गई है कि लड़कियों को मारकर लटका दिया जाता है. पहले अयोध्या, फिर बनारस और बलिया में भी यही हुआ. कोई सुनने वाला नहीं है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह भंग हो चुकी है. हमारी मांग है कि अन्याय करने वालों को दंड मिले और पीड़ितों को न्याय मिले. अगर ऐसा नहीं हो सकता है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दें.”
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “सबसे ज्यादा अगर कहीं महिलाओं पर अत्याचार हुआ है, तो वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या है. अयोध्या में लगातार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं.”
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, “प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन युवतियों का रेप करके उन्हें मार दिया जा रहा है, जो बहुत ही चिंताजनक है. बनारस, अयोध्या और बलिया में ऐसी घटनाएं हुईं. सरकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.”
बता दें कि बलिया में युवती की हत्या और फिर हाथ बांधकर उसे पेड़ से लटकाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार पर हमलावर है.
इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके लिखा, “बलिया से एक युवती के हाथ बांधकर हत्या के बाद पेड़ पर लटकाने की जो भयावह तस्वीर आई है, जो बेहद दर्दनाक और दुखद है. जुल्म और गुनाह के मामले में उप्र की भाजपा सरकार जिस तरह हाथ बांधे खड़ी है, अपराधियों का ये दुस्साहस उसी का नतीजा है.”
IANS