सपा सांसद ने किए रामलला के दर्शन, बोले- राम मेरे रोम-रोम में बसे है

अयोध्या | रामनवमी के मौके पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद रविवार को अयोध्या स्थित राम मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने रामलल्ला के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे रोम-रोम में राम बसे हैं.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि रामनवमी के महापावन पर्व पर श्री रामलला के दर्शन किए. प्रभु श्री राम के दर्शन में मैंने सभी देशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की है. मैंने प्रार्थना की कि देवतुल्य मतदाता ने हमें फैजाबाद लोकसभा अयोध्या से सांसद बनाया है. जो जनता की उम्मीदें हैं, उसके लिए प्रभु हमें ऐसी शक्ति दें कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतर सकें.
उन्होंने कहा कि जो मर्यादा पुरुषोत्तम के बारे में लिखा है, श्री राम के राज में जो व्यवस्था थी, वो धरती पर फिर से आए. उनके राज में सुख और समृद्धि थी. कोई वैमनस्यता न रहे, एकता में अनेकता रहे. हमारी गंगा-जमुना की तहजीब कायम रहे. सभी खुशहाल रहें. इसी भावना के साथ दर्शन किए हैं.
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी सम्मानित देशवासियों, क्षेत्रवासियों और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नगर में रहने वालों को प्रणाम करते हुए उनके चरणों की धूल को माथे पर लगाते हुए मैंने दर्शन किया है. देश की खुशहाली और भाईचारे के लिए प्रार्थना की है.
सपा सांसद ने राममंदिर न जाने के आरोप पर कहा कि राम तो हमारे रोम-रोम में हैं. हमारे पूरे परिवार के नाम में भी राम जुड़ा है. हम बहुत भाग्यशाली हैं. हमारा जन्म भी यही हुआ है. राम का दर्शन हमेशा करता था. राममंदिर निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि राममंदिर का निर्माण अभी अधूरा है. चारों तरफ निर्माण कार्य चल रहा है. अभी मंदिर बनने में कम से कम डेढ़ से दो साल लगेंगे. हम हमेशा अच्छी बात देखते हैं.
वहीं, रामनवमी के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त पर श्री राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक हुआ है. करीब चार मिनट तक यह दुर्लभ संयोग रहा. दुनिया इस अभूतपूर्व पल की साक्षी बनी. सूर्य तिलक के साथ ही मंदिर में आरती की गई. इससे पहले कुछ देर के लिए मंदिर के पट बंद किए गए थे. गर्भग्रह की लाइट बंद कर दी गई थी ताकि सूर्य तिलक स्पष्ट नजर आए. रामनवमी पर दूसरी बार रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया है. इसका सीधा प्रसारण देश-दुनिया के लोगों ने देखा.