“छोड़ दीजिये इनको… सरकार, पुलिस पीछे पड़ गई है इनके… इनको मत परेशान करिए…” जब रो पड़ी सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी

0
825
The Hindi Post

महाराजगंज जेल से पेशी पर कानपुर कोर्ट आए सपा विधायक इरफान सोलंकी पुलिसवालों पर भड़क गए. उन्होंने पुलिसवालों पर धक्का देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो विधायक है न की कोई जानवर जो उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाए.

सोलंकी की पेशी के दौरान, उनकी पत्नी उनसे मिलने कोर्ट पहुंची थी. मीडिया से बात करते हुए इरफान की पत्नी रो पड़ी. उन्होंने कहा, “सरकार और पुलिस पीछे पड़ गई है, माफ कर दीजिए, छोड़ दीजिए इनको, हम लोग बहुत परेशान है, टूट गए है.. देखिए मेरे छोटे छोटे बच्चे है.. हम लोग परेशान हो रहे है…”

देखिए वीडियो –

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post