पूर्व रक्षा मंत्री ने बाथरूम में खुद को फांसी लगाने की कोशिश की

The Hindi Post

सोल | दक्षिण कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून (Kim Yong-hyun) ने हिरासत केंद्र में बंद रहने के दौरान आत्महत्या करने का प्रयास किया हालांकि उन्हें समय रहते बचा लिया गया. न्याय मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

न्याय मंत्रालय ने बताया कि किम बाथरूम में इनरवियर से बनाई गई रस्सी से खुद को फांसी लगाने की कोशिश कर रहे थे पर उन्हें बचा लिया गया. यह घटना मंगलवार रात 11:52 बजे की है. पूर्व रक्षा मंत्री ने डोंगबू हिरासत केंद्र के बाथरूम में कथित तौर पर फांसी लगा के जान देने की कोशिश की.

न्याय मंत्रालय ने कहा, “मेडिकल जांच से पता चला है कि उनकी हालत स्थिर है.”

बता दे कि इस घटना से कुछ समय पहले अदालत ने पूर्व रक्षा मंत्री किम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. बुधवार सुबह उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.

उन पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति यूं सूक योल को देश में मार्शल लॉ लागू करने में मदद की थी. दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाने की यह कोशिश पिछले हफ्ते हुई थी.

अभियोजकों को संदेह है कि तत्कालीन रक्षा मंत्री ने यून को मार्शल लॉ की घोषणा का प्रस्ताव दिया था. इसके साथ ही नेशनल असेंबली परिसर और राष्ट्रीय चुनाव आयोग मुख्यालय में सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया था.

कानून के अनुसार, विद्रोह की साजिश रचने वालों को मौत, आजीवन कारावास या कम से कम पांच साल की जेल की सजा हो सकती है.

कोरिया सुधार सेवा के आयुक्त जनरल शिन योंग-हे ने संसदीय कानून समिति की बैठक में बताया कि किम को खुद की जान लेने के प्रयास के बाद एक हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!