रनवे से उतारकर दूर तक फिसला विमान, फिर जोरदार धमाका, घिरा आग की लपटों में… 85 की मौत, VIDEO

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

वाशिंगटन | दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक विमान रनवे से उतारकर दीवार से टकरा गया. इससे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई. इस विमान में 181 लोग सवार थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है.

यह हादसा सुबह 9:07 बजे हुआ जब जेजू एयर (Jeju Air) का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की एक दीवार से टकरा गया. यह हवाई अड्डा सोल (दक्षिण कोरिया की राजधानी) से लगभग 288 किलोमीटर दूर है.

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों को बचाया जा सका है और उन्हें छोड़कर बाकी लोग लापता है. ऐसी आशंका है कि लापता लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि शवों को बरामद करने का काम शुरू किया जा रहा है.

अधिकारियों ने इस हादसे में 85 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

इस हादसे के तुरंत बाद एक महिला यात्री और चालक दल की एक सदस्य को बचा लिया गया था. दोनों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अधिकारियों के अनुसार, लैंडिंग गियर में खराबी के कारण यह बड़ा हादसा हुआ. लैंडिंग गियर में खराबी संभवतः पक्षी के टकराने की वजह से आई होगी.

कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक दुर्घटनास्थल पर दोपहर को पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से बचाव अभियान में तेजी लाने को कहा.

आपको बता दे कि बैंकॉक से लौट रहे विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 181 लोग सवार थे. विमान में थाईलैंड के दो नागरिक थे और बाकी सभी कोरिया के निवासी थे.

इस हादसे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में विमान रनवे से उतारकर दूर तक फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद विमान फेंसिंग वॉल से टकरा जाता है और उसमें जोरदार धमाका होता है. इससे विमान के परखच्चे उड़ जाते है और उसमें आग लग जाती है.

Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!