होली के दिन भाजपा नेता की हत्या…, इलाके में तनाव, VIDEO

The Hindi Post

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले के जवाहरा गांव में होली के दिन (शुक्रवार) भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना देर रात घटित हुई. बताया जा रहा है कि पुराने जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी ने उन्हें गोली मारी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या का कारण एक पुरानी रंजिश थी, जिसमें पड़ोसी से जमीन को लेकर आपसी मतभेद थे. आरोप है कि इसी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ सुरेंद्र जवाहरा (फाइल फोटो | सोशल मीडिया)

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल जवाहरा गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी. पुलिस को बताया गया कि सुरेंद्र नामक व्यक्ति को गोली लगी है, जिससे उनकी मौत हो गई. मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. इसमें दो सीआईओ और एक एसएचओ मोबाइल टीम हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि जवाहरा ने आरोपी और उसकी बुआ की जमीन खरीदी थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा था और यही हत्या की वजह है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!