कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, पुलिस ने ऐसा वर्कआउट किया केस
दिल्ली के ख्याला इलाके से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक बेटे ने कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी. मृतका की पहचान सुलोचना के रूप में हुई. वह 45 वर्ष की थी.
हत्या की यह वारदात शुक्रवार (06 दिसंबर) की है. दरअसल, पुलिस को एक पीसीआर कॉल आई थी जिसमें बताया गया था कि एक महिला की हत्या हो गई है. कॉल करने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का बेटा था.
इसके बाद पुलिस युवक द्वारा बताए गए पते पर पहुंची और जांच शुरू की. यहां पुलिस को एक महिला का शव मिला. पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया था कि उसकी मां के झुमके गायब है. उसने कहा था कि हत्या के बाद लूटपाट हुई थी.
जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि घर में कोई लूटपाट नहीं हुई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि घर में अन्य कीमती सामान सही सलामत था. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस को जानकारी हुई कि घर में किसी ने प्रवेश नहीं किया था. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हुई पर पुलिस को कोई संदिग्ध नजर नहीं आया. इस सब के कारण पुलिस को महिला के बेटे पर शक हुआ.
इसके बाद सावन (महिला के बेटे) से पूछताछ हुई. पहले तो सावन ने कुछ नहीं बताया बाद में जब उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने अपनी मां की हत्या की बात कथित तौर पर कबूल ली.
दरअसल, सावन ने अपनी मां से कहा था कि वह अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहता है लेकिन सुलोचना ने उसे डांट दिया था और यह भी कहा था कि अगर उसने दोबारा यह बात की तो उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया जाएगा.
इस बात से सावन चिढ़ गया और उसने साजिश रच कर अपनी मां की हत्या कर दी. इस वारदात को 6 दिसंबर की रात को अंजाम दिया गया था. फिलहाल इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क