सौतेली मां के साथ फरार हुआ बेटा, पिता बोले – उन्हें नहीं पता कि दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग

Young man and woman holding hands Meta AI (1) (1)

सांकेतिक तस्वीर (Meta AI)

The Hindi Post

हरियाणा के नूंह जिले में कुछ ऐसा हुआ है जो लोगों को शर्मसार कर देगा. यहां एक लड़का और उसकी सौतेली मां कथित तौर पर फरार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़का नाबालिग है. वह केवल 17 साल का है, वहीं उसकी सौतेली मां 40 साल की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने शादी कर ली है. उन्होंने कोर्ट मैरिज की है.

लड़के के पिता रामकिशन ने नूंह पुलिस को इसकी शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है. रामकिशन ने बताया कि वो गलियों में फेरी लगाकर गुजारा करते हैं.

रामकिशन ने मीडिया को बताया कि उनकी पहली पत्नी के निधन के बाद उन्होंने मोनिका से दूसरी शादी की थी. पिछले 15 सालों से मोनिका उनके साथ रह रही थी. वहीं, पहली पत्नी से उनका एक बेटा है. रामकिशन ने कहा कि उनका बेटा मोनिका को मां कहता था और उनके पैर छूता था लेकिन उन्हें क्या पता था कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग है. रामकिशन को जानकारी हुई है कि दोनों ने शादी कर ली है.

हालांकि, उन्होंने कहा कि मेरा बेटा नाबालिग है और मोनिका 40 साल की है. रामकिशन ने सवाल उठाया कि नाबालिग होने के बावजूद ऐसी शादी कैसे मान्य हो सकती है. वह अब न्याय चाहते हैं.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी मोनिका 30,000 रुपये नकद, चांदी की पायल, सोने के कुंडल आदि जेवर लेकर घर से चली गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!