रिया की गिरफ्तारी पर बोलीं श्वेता सिंह कीर्ति, ‘भगवान हमारे साथ’
मुंबई | दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किए जाने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा किया है। अभिनेता की मौत के मामले में ड्रग एंगल से जांच कर रही एनसीबी की टीम ने अपनी जांच के दौरान रिया को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, हाल ही में एक ऐसे चैट का खुलासा हुआ जिसमें रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाऊस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद को लेकर आपस में बात की थी। चैट के सामने आने के बाद एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर एक मामला दर्ज किया।
श्वेता ने ट्विटर पर अपने असत्यापित अकांउट से एक हाथ जोड़ने वाले ईमोजी के साथ लिखा, “भगवान हमारे साथ है।”
https://www.instagram.com/p/CE3zJvAFL3Z/
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर भी रिया की गिरफ्तारी की खबर को साझा किया है, जिस पर सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने हार्ट ईमोजी के साथ लिखा, “दीईईई।”
ड्रग मामले में रिया की कथित भूमिका के चलते उन पर एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
आईएएनएस