“वह हमारे लिए मर चुकी है… मैं उस महिला के साथ कैसे रिश्ता रख सकता हूं…” भारत से पाकिस्तान गई अंजू के पिता बोले

अंजू (बाए) और उनके पिता गया प्रसाद थॉमस (दाए)

The Hindi Post

राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने ‘दोस्त’ से मिलने पाकिस्तान गई हुई है. पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि अंजू और उनके फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह ने निकाह कर लिया है. यह भी दावा है कि अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया है और अब उनका नाम अंजू नहीं बल्कि फातिमा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने पेशावर की एक स्थानीय अदालत में निकाह कर लिया है.

इस पूरे घटनाक्रम पर अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस का बयान आया है. इंडिया टुडे (डॉट इन) पर प्रकशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अंजू के पिता ने कहा, “वह हमारे लिए मर चुकी है. मेरे पास उसके बारे में कोई अपडेट नहीं है. वह कुछ भी कर सकती है क्योंकि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है. मैंने पिछले एक साल से उससे बात नहीं की है.”

उन्होंने यह भी कहा, “मैं उस महिला के साथ कैसे रिश्ता रख सकता हूं जिसने न केवल अपने पति को बल्कि अपने बच्चों को भी छोड़ दिया है?”

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या अंजू भारत वापस लौटेगी तो उन्होंने कहा, “कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे वो मर भी क्यों न जाए.”

इस बीच खबर है कि अंजू का परिवार यानि उनके पति अरविंद और दोनों बच्चे अपने फ्लैट पर नहीं है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, जिस फ्लैट में अंजू अपने पति के साथ रहती थी उस पर ताला लगा हुआ है. अंजू का पूरा परिवार सोमवार दोपहर 1 बजे से घर पर नहीं है.

आईएएनएस के मुताबिक, अंजू के पति और बच्चे कहां हैं, इस बारे में सोसायटी के निवासी या गार्ड्स कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. इनके बारे में पुलिस भी कुछ नहीं बता पा रही है.

बता दे कि जब से अंजू के पाकिस्तान जाने की खबर सामने आई है तबसे उनके परिवार को कई सवालों का सामना करना पड़ रहा है. अंजू के पति और उनके दोनों बच्चों से पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है और महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा चुकी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!