“……मैं आज हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं…….” : भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, VIDEO
नई दिल्ली | भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हाल ही में की गई अपनी एक टिप्पणी के लिए पूर्वांचल के लोगों से माफी मांग ली है.
शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा, “मैं सभी पूर्वांचली भाई-बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं यदि मेरे शब्दों से उन्हें दुख हुआ और पीड़ा पहुंची. मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता. आपके साथ मेरा गहरा रिश्ता है, प्यार, स्नेह और सम्मान का रिश्ता है.”
दरअसल एक न्यूज चैनल पर बहस के दौरान पूनावाला ने AAP विधायक ऋतुराज झा के सरनेम का मजाक उड़ाया था. आम आदमी पार्टी ने इसे अपमानजनक करार दिया था.
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शहजाद पूनावाला की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर पूर्वांचलियों को गाली देने का आरोप लगाया था. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी शहजाद पूनावाला से माफी की मांग की थी. जनता दल (यूनाइटेड) ने भी पूनावाला के बयान पर नाराजगी जताते हुए माफी की मांग की थी.
Watch: BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "I sincerely apologize to all my Purvanchali brothers and sisters if my words have hurt or caused them pain. I do not want to offer any justification…" pic.twitter.com/HwqgGEMURe
— IANS (@ians_india) January 17, 2025
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पूनावाला ने गलती की है. उनकी टिप्पणियों से पूर्वांचल के लोगों में गहरी नाराजगी है. जदयू भाजपा नेतृत्व से पूनावाला की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है.
उल्लेखनीय है कि किराड़ी विधानसभा सीट से AAP के विधायक ऋतुराज झा ने पहली बार 2015 में और फिर दूसरी बार 2020 में जीत हासिल की थी.
झा ने इस घटना के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं पूर्वांचल के मैथिल ब्राह्मण समुदाय से हूं. भाजपा प्रवक्ता ने मेरा नहीं बल्कि पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है. पूर्वांचल के लोग आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब जरूर देंगे.”