डबल मर्डर से सनसनी, युवती और 6 साल की बच्ची की हत्या, घर में….

DELHI MURDER (1)

घटनास्थल पर पहुंची दिल्ली पुलिस (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में 22 साल की युवती और उसकी सहेली की बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मृतक महिला का नाम सोनल और बच्ची का नाम यशिका बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, चाकू मारकर दोनों को मौत के घाट उतारा गया.

पुलिस के अनुसार, डबल मर्डर का शक मृतक युवती के बॉयफ्रेंड पर जताया जा रहा है. बच्ची यशिका सोनम की सहेली की बेटी है. सोनल अपने बॉयफ्रेंड निखिल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी. सोनल का निखिल से झगड़ा चल रहा था. इसलिए वह अपनी सहेली रश्मि के घर मजनू का टीला इलाके में रहने के लिए आई थी.

रश्मि किसी काम से घर से बाहर गई थी तभी निखिल पहुंचा और सोनम की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद उसने 6 साल की बच्ची को भी मार डाला. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सिविल लाइन थाना की पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीमें आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस ने युवती और बच्ची के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जांच टीम आरोपी निखिल की तलाश कर रही है. साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली जा रही है.

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत है. एक महिला ने बताया कि रश्मि स्कूल से अपनी बड़ी बेटी को लाने के लिए गई थी और छोटी बेटी को अपनी सहेली के पास छोड़कर गई थी. जब उसने वापस आकर देखा तो उसकी हत्या हो चुकी थी. रश्मि के पति का मोबाइल शॉप है और वह वहां (शॉप पर) पर थे.

लोगों ने बताया कि बच्ची को मार डाला गया. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. आज जब उस बच्ची के साथ ऐसी घटना हुई तो हम अपने बच्चों को घर में अकेले छोड़कर कैसे बाहर जा सकते हैं.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!