भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली AIIMS में भर्ती, कैसी है तबीयत?

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली AIIMS में भर्ती (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (96) को देर रात दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, उनके परिवार का कहना है कि उन्हें उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पातल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. आडवाणी को जरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.

पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के मित्र और प्रशंसक उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.

लालकृष्ण आडवाणी उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इस कारण घर पर ही उनका समय-समय पर चेकअप किया जाता है. बीती रात उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई, जिसके चलते उन्हें दिल्ली AIIMS लाया गया.

बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी को 30 मार्च 2024 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया था.

इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह न केवल उनका, बल्कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है. इससे पहले साल 2015 में लालकृष्ण आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!