सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाई यह गुहार

Seema Haidar and Sachin (3)

फाइल फोटो | आईएएनएस

The Hindi Post

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करने के फैसले पर अमल किया जा रहा है. इसी के चलते पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को अब अपने निर्वासित किए जाने का डर सता रहा है. अब सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में सीमा कह रही हैं कि वो पाकिस्तान नहीं जाना चाहती.

वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करती दिख रही है कि उन्हें भारत में ही रहने दिया जाए.

सीमा हैदर के मुताबिक, वह अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं हैं. उन्होंने ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा से शादी की है और हाल ही में बेटी भारती मीणा को जन्म दिया है. क्योंकि उनकी नागरिकता अब उनके भारतीय पति से जुड़ी हुई है इसलिए केंद्र का निर्देश उन पर लागू नहीं होना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा, “मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती… “मैं मोदी जी और योगी जी से अपील करती हूं कि मैं अब उनकी शरण में हूं. मैं पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं. मुझे यहां रहने दें.”

गौरतलब है कि सीमा हैदर साल 2023 में तब खूब चर्चा में आईं थी जब उन्होंने अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के लिए पाकिस्तान छोड़ दिया था जबकि इससे पहले से वो पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहती थी और शादीशुदा थी. वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थी.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!