अडानी-हिंडनबर्ग केस: SC ने बनाई एक्सपर्ट कमेटी, SEBI को दो महीने में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश

The Hindi Post

अडानी-हिंडनबर्ग विवाद मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया है. इस कमेटी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे करेंगे.

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पर्दीवाला ने अधिवक्ता विशाल तिवारी, एमएल शर्मा, कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर और अनामिका जायसवाल द्वारा दायर याचिकाओं पर यह आदेश जारी किया.

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने SEBI को इस मामले में जांच जारी रखने और 2 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

शीर्ष अदालत ने कहा कि ओपी भट, न्यायमूर्ति जेपी देवधर (सेवानिवृत्त), केवी कामत, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन कमेटी के सदस्य होंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक्सपर्ट कमेटी की अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे करेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!