सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के उस वीडियो को जारी किया जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के जज के घर पर जली हुई नकदी दे रही दिखाई

The Hindi Post

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर नोटों की गड्डियां मिलने को लेकर पिछले दिनों काफी हंगामा हुआ. अब सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार रात को जज के घर से कैश मिलने का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में जले हुए नोटों की गड्डियां दिखाई दे रही हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इतना ही नहीं जस्टिस वर्मा का जवाब भी पब्लिक किया गया है. मामले से जुड़े दस्तावेज भी वेबसाइट पर डाले गए हैं.

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस वर्मा ने अपने जवाब में कहा, “मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि मेरे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा उस स्टोररूम में कभी भी कोई नकदी नहीं रखी गई थी और इस बात की कड़ी निंदा करता हूं कि कथित नकदी हमारी थी. यह विचार या सुझाव कि यह नकदी हमारे द्वारा रखी गई थी, पूरी तरह से बेतुका है. यह सुझाव कि कोई व्यक्ति स्टाफ क्वार्टर के पास एक खुले और आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले स्टोररूम में या एक आउटहाउस में नकदी इकट्ठा कर सकता है, यह पूरी तरह से अविश्वसनीय है. यह एक ऐसा कमरा है जो मेरे रहने के क्षेत्र से पूरी तरह से अलग है और एक चारदीवारी मेरे रहने के क्षेत्र को उस आउटहाउस से अलग करती है. मैं केवल यही चाहता हूं कि मीडिया ने मुझ पर अभियोग लगाने और प्रेस में बदनाम होने से पहले कुछ जांच की होती.”


The Hindi Post
error: Content is protected !!