सौरभ हत्याकांड: मेरठ की जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी ने की यह मांग

मेरठ | मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान ने जेल अधीक्षक से गुहार लगाई है. उसने अपने केस को लड़ने के लिए सरकारी वकील की मांग की है.
मुस्कान ने जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर यह मांग की है. जेल अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान ने शनिवार को उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. मुलाकात के दौरान उसने अपनी परेशानी बताई और सरकारी वकील के बारे में बात की.
वीरेश राज शर्मा ने कहा कि बंदी का यह अधिकार है कि अगर उसके पास निजी वकील नहीं है तो उसे सरकारी वकील दिया जाए. इसी के तहत मुस्कान का प्रार्थना पत्र कोर्ट में भेजा जा रहा है.
वहीं, इस मामले में सह-आरोपी साहिल ने अभी सरकारी वकील लेने पर कोई फैसला नहीं लिया है. उसका कहना है कि वह पहले अपने परिवार वालों से बात करेगा. अगर वे उसका केस नहीं लड़ते, तभी वह आगे निर्णय लेगा.
जेल अधीक्षक ने बताया कि रविवार होने के कारण कोर्ट में अर्जी सोमवार को दी जाएगी.
IANS