सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल ने खेली थी होली, वीडियो आया सामने, VIDEO

यूपी का मेरठ सुर्खियों में है. इसकी वजह है एक ऐसा हत्याकांड जिसने पूरे देश को हिला के रख दिया है. आरोप है कि मुस्कान नाम की युवती ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत को मौत की नींद सुला दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल शिमला और कसोल घूमने चले गए. वहां उन्होंने खूब मस्ती की. अब दोनों का होली खेलते का एक वीडियो सामने आया है.
मुस्कान और साहिल का होली खेलते जो वीडियो सामने आया है वह 20 सेकेंड का है. इसे देखने से लग रहा है कि दोनों ने कोई नशा किया हुआ है. खासकर मुस्कान तो नशे में ही लग रही है.
इस वीडियो में दोनों को हंसते हुए देखा जा सकता है. दोनों खुश है और एक दूसरे के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे है. दोनों के चेहरे पर रंग लगे दिख रहे है. दोनों ने साथ में होली मनाई थी. एक दूसरे को रंग लगाया था.
Killed her husband on March 4.
Enjoying with BF on Holi on March 14.
Left her daughter at home.No remorse at all.
And some people are saying she was under the influence of drugs.#MuskanRastogipic.twitter.com/2wmVtya8L1— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) March 21, 2025
मुस्कान और साहिल पर आरोप है कि उन्होंने तीन और चार मार्च की रात को सौरभ का कत्ल कर दिया था. इसके करीब दस दिन बाद यानि 14 मार्च को होली थी. यानि घर में सौरभ की लाश टुकड़ों में पड़ी थी और दोनों होली खेलते हुए मस्ती कर रहे थे.
यही नहीं, दोनों का एक और वीडियो साहिल का बर्थडे मनाते हुए भी सामने आया है. साहिल का होली के दो दिन बाद 16 मार्च को बर्थडे था. मुस्कान ने शिमला के होटल में साहिल का बर्थडे मनाया था.
इस दौरान मुस्कान साहिल को किस करते हुए भी दिखाई दे रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क