सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल ने खेली थी होली, वीडियो आया सामने, VIDEO

The Hindi Post

यूपी का मेरठ सुर्खियों में है. इसकी वजह है एक ऐसा हत्याकांड जिसने पूरे देश को हिला के रख दिया है. आरोप है कि मुस्कान नाम की युवती ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत को मौत की नींद सुला दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल शिमला और कसोल घूमने चले गए. वहां उन्होंने खूब मस्ती की. अब दोनों का होली खेलते का एक वीडियो सामने आया है.

मुस्कान और साहिल का होली खेलते जो वीडियो सामने आया है वह 20 सेकेंड का है. इसे देखने से लग रहा है कि दोनों ने कोई नशा किया हुआ है. खासकर मुस्कान तो नशे में ही लग रही है.

इस वीडियो में दोनों को हंसते हुए देखा जा सकता है. दोनों खुश है और एक दूसरे के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे है. दोनों के चेहरे पर रंग लगे दिख रहे है. दोनों ने साथ में होली मनाई थी. एक दूसरे को रंग लगाया था.

मुस्कान और साहिल पर आरोप है कि उन्होंने तीन और चार मार्च की रात को सौरभ का कत्ल कर दिया था. इसके करीब दस दिन बाद यानि 14 मार्च को होली थी. यानि घर में सौरभ की लाश टुकड़ों में पड़ी थी और दोनों होली खेलते हुए मस्ती कर रहे थे.

यही नहीं, दोनों का एक और वीडियो साहिल का बर्थडे मनाते हुए भी सामने आया है. साहिल का होली के दो दिन बाद 16 मार्च को बर्थडे था. मुस्कान ने शिमला के होटल में साहिल का बर्थडे मनाया था.

इस दौरान मुस्कान साहिल को किस करते हुए भी दिखाई दे रही है.

 

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!