साइना नेहवाल ने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का लिया फैसला, सात साल पहले हुई थी दोनों की शादी

Sania Nehwal and husband (1)
The Hindi Post

मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने पति पूर्व शटलर पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला किया है. यह खबर खुद साइना ने रविवार देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साझा की.

उन्होंने लिखा, “कभी-कभी जिंदगी हमें अलग रास्तों पर ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद हमने (पारुपल्ली कश्यप और मैंने) अलग होने का फैसला लिया है. हम एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और सेहत बख्श जिंदगी का चुनाव कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं बीते पलों के लिए आभारी हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं. कृपया इस समय हमारी निजता का सम्मान करें.”

इस पोस्ट को प्रशंसकों, साथी एथलीटों और शुभचिंतकों का भरपूर समर्थन मिला है. इनमें से कई ने इस स्थिति को संभालने में दोनों की शालीनता और परिपक्वता की प्रशंसा की.

बता दें, साइना और कश्यप पारुपल्ली ने 2018 में शादी की थी. अलग होने के इस फैसले ने लोगों को चौंका दिया है. साइना और कश्यप भारत की सबसे प्रमुख बैडमिंटन हस्तियों में से हैं जिन्हें अक्सर टूर्नामेंटों में एक-दूसरे का समर्थन करते और उपलब्धियों का जश्न एक साथ मनाते देखा गया है. साइना और कश्यप के अलग होने का कारण निजी है.

पूर्व विश्व नंबर एक और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता, साइना नेहवाल, खेलों में भारतीय महिलाओं के लिए एक आदर्श रही हैं. कश्यप पारुपल्ली का भी एक विशिष्ट करियर रहा है. उन्होंने ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!